नाहन/शिमला , अक्टूबर 03 -- हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने पड़ोसी राज्य से दो जंगली हाथियों के पांवटा साहिब क्षेत्र में घुसने पर हाई अलर्ट जारी किया है।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये हाथी शुक्रवार को माजरा वन रेंज के अंतर्गत बहराल ब्लॉक के सतीवाला बीट में देखे गए।

वन विभाग ने इस घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से जंगल में जाने से बचने का आग्रह किया है। निवासियों को सलाह दी गयी है कि यदि जंगल में प्रवेश करना अपरिहार्य हो, तो उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और कभी भी अकेले नहीं जाना चाहिए।

विभाग ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही सुरक्षा उपाय लागू कर दिए हैं जिनमें अलर्ट अलार्म सिस्टम लगाना, ग्रामीणों के साथ उन्नत संचार और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों के लिए खाइयाँ बनाना शामिल है।

पांवटा साहिब के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) वेद शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि हाथियों की गतिविधियों एवं जान-माल की सुरक्षा के लिए सावधानी के तौर पर 24 घंटे नज़र रखी जा रही है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से जानवरों के संभावित रास्तों से दूर रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत वन अधिकारियों को सूचना देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित