शिमला , नवंबर 25 -- हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने सिंगापुर स्थित कंपनी प्रोक्लाइम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
राज्य सरकार की तरफ से प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय सूद ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया, जबकि कंपनी की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कविन कुमार कंडसामी ने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर इस मौके पर मौजूद के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह परियोजना जलवायु संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और किसानों की आय बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी। यह वनीकरण और कार्बन क्रेडिट परियोजना जलवायु लचीलेपन को मजबूत करने, किसानों की रोजी-रोटी में सुधार करने और भारत के लंबे समय के नेट-जीरो लक्ष्यों का समर्थन करने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे राज्य के 50,000 से अधिक किसानों को फायदा होगा क्योंकि खेतों और उसकी मेड़ों पर पेड़ लगाए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित