भोरंज , दिसंबर 27 -- हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस थाना क्षेत्र के चंबोह में एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने महिला की मौत के लिए ससुराल की प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है।

महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

महिला की पहचान चंबोह निवासी वीरेंद्र की पत्नी शिवानी (रितु) के रूप में हुई है। उसकी शादी को एक साल ही हुआ था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे भोरंज अस्पताल ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। महिला का परिवार और ससुराल वाले दोनों सुबह मेडिकल कॉलेज में मौजूद थे। महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले कुछ समय बाद चले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

भोरंज थाना के तहत शिवानी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शाम करीब छह बजे महिला के परिजन शवगृह के पास एकजुट हुए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्चपथ 103 को जाम कर दिया।

परिजनों ने नारेबाजी करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक ससुराल वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे शव नहीं लेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित