शिमला , नवंबर 05 -- हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश, बूंदाबांदी और हल्की बर्फबारी हुई, हालांकि इनसे मौसम पर कोई खास असर नहीं पड़ा लेकिन कई जिलों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह जानकारी मौसम विभाग ने बुधवार को दी।

कांगड़ा और हमीरपुर में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि धौलाधार पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों और चंबा एवं कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई। सुजानपुर, देहरा और बड़सर सहित निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।

राज्य की राजधानी शिमला में रात भर हल्की बारिश हुई, जिससे सुबह आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को अनुमान लगाया कि दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

मौसम में बदलाव के बाद पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शिमला में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के तापमान से लगभग तीन डिग्री कम है। स्पीति घाटी में ताबो सबसे ठंडा रहा जहां का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कल्पा में 3.0 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 5.9 डिग्री सेल्सियस और केलांग में 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित