शिमला , दिसंबर 15 -- हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है और तापमान में तेज़ी से गिरावट आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी सहित ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।। राज्य की राजधानी शिमला में अगले कुछ घंटों तक बादल छाए रहेंगे, हालांकि मैदानी इलाकों में हिमपात के आसार नहीं हैं, बादल छाये रहने के कारण दिन का तापमान और गिर सकता है।
दिसंबर के सिर्फ़ आखिरी दो हफ़्ते बचे हैं, ऐसे में पर्यटकों की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं, खासकर 20 दिसंबर के बाद, क्योंकि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद में पहाड़ों की ओर आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 20-21 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के आने की बात कही है।
प्रदेश के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और छिटपुट हिमपात होने का अनुमान है जबकि मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और बादल छाये रहने के आसार हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित