शिमला , दिसंबर 15 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तीन युवकों को शराब पीकर सरकारी वॉल्वो बस पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवकों को बस में भीड़ ज़्यादा होने के कारण चढ़ने नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पत्थर मारकर बस की खिड़कियां तोड़ दीं।
यह मामला कुल्लू के सरवरी बस स्टैंड पर रविवार रात हुआ। तीनों युवा मनाली-दिल्ली बस पर सवार होने की कोशिश कर रहे थे। कंडक्टर ने बस भरी हुई होने का हवाला देकर तीनों को बस में चढ़ने से मना किया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गयी और कथित तौर पर नशे में धुत्त युवाओं ने बस पर पत्थरबाज़ी कर दी।
कुल्लू पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद बस स्टैंड पर अफ़रा-तफ़री मच गयी। तीनों युवाओं ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन एक को मौके पर ही धर दबोचा गया। बचे हुए दोनों आरोपियों को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी हिमाचल का ही है। घटना के दौरान बस चालक और कंडक्टर ने युवकों की हरकत को कैमरे पर कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित