शिमला , अक्टूबर 05 -- हिमाचर प्रदेश में मौसम रविवार सुबह करवट ली और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हुयी।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और अचानक अंधेरा छा गया तथा राज्य के सभी हिस्सों में बारिश हुयी। राज्य में औसत अधिकतम तापमान फिलहाल सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है। अगले तीन-चार दिनों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम होने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने तीन दिनों तक ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, तूफान की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
राज्य में कल रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर अगले तीन दिनों यानी सात अक्टूबर तक देखने को मिलेगा। राज्य के कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की खबरें हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित