धर्मशाला , जनवरी 25 -- हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में बारिश और धौलाधर पर्वत शृंखला में दो दिन तक बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आयी है। कई महीनों के सूखे के बाद बारिश और बर्फबारी से घाटी का जीवन थम गया है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिये अलर्ट जारी किया है जिसमें 26 जनवरी से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बरसात हो सकती है।

राज्य सरकार ने मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के लिये कहा है। सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिये योजनाएं बनायी जाएं और जनता को समय पर दिशानिर्देश जारी किये जायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित