शिमला , दिसंबर 17 -- अखिल भारतीय कांग्रेस समिति बुधवार को हिमाचल प्रदेश में जिला कांग्रेस समितियों के नये पदाधिकारियों की घोषणा कर सकती है। यह फैसला राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति (एचपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार की उपस्थिति में हुई उच्च-स्तरीय बैठकों के बाद लिया गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस समिति जिला-स्तरीय संगठनात्मक इकाइयों को फिर से शुरू करने जा रही है। ये इकाइयां अक्टूबर 2024 में सभी अग्रणी इकाइयों को भंग किये जाने के बाद लगभग 14 महीनों से निष्क्रिय थीं। जिला स्तरीय समितियों के पुनर्गठन में देरी को पार्टी हलकों में राज्य में एक बड़ा संगठनात्मक झटका माना जा रहा है।

श्री कुमार ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल कांग्रेस प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद से इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से लगातार संपर्क साधा हुआ है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू नयी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां मंगलवार देर रात नये जिला अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप दिया गया और उम्मीद है कि बुधवार को इसकी घोषणा की जाएगी।

अगले साल की शुरुआत में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों को देखते हुए यह पुनर्गठन महत्वपूर्ण है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने निजी तौर पर स्वीकार किया है कि एक कार्यात्मक जमीनी स्तर के संगठन की अनुपस्थिति ने पार्टी की सार्वजनिक पहुंच को कमजोर किया है। अगर भाजपा से तुलना की जाये तो कैडर की अनुपस्थिति ने जनता के बीच सरकारी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रसार में बाधा डाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित