शिमला , अक्टूबर 21 -- हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा ने दिवाली के दौरान राज्यभर में आग लगने की 47 घटनाओं पर तुरंत काबू पाते हुये 191.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को नष्ट होने से बचा लियाआग लगने की ये घटनाएं 19 अक्टूबर शाम से 21 अक्टूबर सुबह के दौरान हुयी और समय रहते की गयी कार्रवाई से कुल नुकसान 1.40 करोड़ रुपये तक सीमित रहा। इनमें किसी भी नागरिक या अग्निशमनकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
राज्य अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष के अनुसार शिमला जिले में सबसे अधिक 11 घटनाएं दर्ज की गयी, जिनमें तीन घरों में आग लगने की घटनाएं शामिल हैं। कांगड़ा में 10 ,ऊना, सोलन और हमीरपुर में पांच-पांच घटनाएं दर्ज की गयी। हमीरपुर में चार घरों में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं, जो किसी भी जिले से सबसे अधिक हैं। कुल्लू में केवल दो घटनाओं में 50.01 लाख रुपये का सबसे अधिक नुकसान हुआ।
चंबा में आग लगने की तीन घटनाओं की जानकारी मिली, जहां तुरंत कार्रवाई करते हुए 115 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को बचाया गया। मंडी में चार घटनाएं दर्ज की गईं। बिलासपुर और सिरमौर में एक-एक घटना हुयी।
कुल मामलों में से 18 घरों में आग लगने की, आठ मामले जंगल की आग के और 21 को 'अन्य आग' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें व्यावसायिक संपत्तियां और वाहन शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित