मंडी , दिसंबर 24 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुधवार को बल्ह घाटी में तेंदुए के दो अलग-अलग हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घुस आया और आस-पास के गांवों में दो अलग-अलग हमले किए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य के पंजे में चोटें आईं।
वन विभाग के मुताबिक पहली घटना सुबह हुई जब तेंदुआ मंडी जिले के बल्ह घाटी इलाके की बस्ती में भटक गया और गांववालों पर एक के बाद एक कई हमले किए, जिससे चंदयाल और भड़याल की बस्तियों में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए के पंजों से तीन लोगों को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बाद में मालवाना गांव में प्रवासी मजदूर बलवीर सिंह (40) पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बलवीर की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। वह भ्युली के रहने वाले थे और अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे।अन्य सभी घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बतायी है।
मंडी क्षेत्रीय वन अधिकारी वासु डोगर ने कहा कि पहली नज़र में तेंदुआ भटका हुआ और गुस्सैल लग रहा था। उन्होंने कहा, ''सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घटना के दौरान गांव वालों ने आत्म रक्षा में कार्रवाई की और तेंदुआ मारा गया। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि उसके गुस्सैल होने का सही कारण पता चल सके।''उप खंड मजिस्ट्रेट (बल्ह) स्मृतिका नेगी ने मौत और घायलों की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने दुखी परिवार को तुरंत राहत दी है और घायलों को हर मुमकिन मदद दे रहा है। उन्होंने आगे कहा, ''नियमों के हिसाब से और मुआवजा दिया जाएगा।''वन अधिकारियों ने कहा कि इलाके को निगरानी में रखा गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे खासकर सुबह और देर शाम के समय सावधान रहें। तेंदुए के आबादी वाले इलाकों में घुसने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित