शिमला , नवंबर 03 -- हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ़ रहेगा लेकिन कल से दो दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने मंगलवार को कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी ज़िलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है तथा पांच नवंबर को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में तेज़ हवाओं और बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

विभाग ने कहा कि इस दौरान लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर और कांगड़ा की ऊँची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इससे ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट आने के आसार है।

विभाग ने बताया कि बारिश और बर्फबारी से पहले राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है। ऊना में तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री बढ़कर 15.5 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में सामान्य से 4.4 डिग्री बढ़कर 15.7 डिग्री सेल्सियस, मंडी में सामान्य से 4.2 डिग्री बढ़कर 14.3 डिग्री सेल्सियस और शिमला में सामान्य से 3.5 डिग्री बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा, जिससे मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित