शिमला , जनवरी 07 -- हिमाचल प्रदेश में जुन्गा रियासत के सदियों पुराने महल में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इस ऐतिहासिक लकड़ी के ढांचे को व्यापक नुकसान पहुँचा है।

ढली थाना क्षेत्र के पुराना जुन्गा में स्थित यह महल कभी क्योंथल रियासत के मुख्यालय के रूप में उपयोग किया जाता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जुन्गा पुलिस चौकी को दोपहर करीब 13:00 बजे पुराने महल में आग लगने की घटना की सूचना मिली।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। माल रोड, छोटा शिमला और बॉइलगंज से तीन दमकल गाड़ियां स्थानीय निवासियों के मदद से कई घंटे तक आग बुझाने के की कोशिश में लगी रहीं।

उन्होंने बताया कि आग महल की ऊपरी मंजिल से शुरू हुई तथा पूरी तरह से लकड़ी के बने और नक्काशीदार ढांचे के कारण तेजी से फैल गई। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, महल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। घटना के समय महल खाली होने के कारण किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि काफी समय से उस इमारत में कोई नहीं रह रहा था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित