शिमला, अक्टूबर 10 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण कयी दिनों से बंद मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने समुद्र तल से 16,500 फीट ऊपर स्थित बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाकर इस रणनीतिक मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मौसम में सुधार और धूप खिलने के साथ ही मैदानी और मध्य-पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हुयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले कुछ दिनों में हुयी बर्फबारी के कारण उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप जारी है और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित