शिमला , अक्टूबर 06 -- हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा हिमपात और कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है और सड़क संपर्क बाधित हो गया है जिससे लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार भारी हिमपात और खराब मौसम के कारण जिले के कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए हैं। दारचा से शिंकुला, दारचा-सरचू (एनएच-003), रोहतांग दर्रे के रास्ते कोकसर से पलचान और कुंजुम टॉप के रास्ते कोकसर से लोसर जाने वाली सड़कें रात भर हुए हिमपात के बाद बंद कर दी गई हैं।पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक आवाजाही से बचने की चेतावनी दी है।दारचा में लगभग आधा इंच हल्का हिमपात दर्ज किया गया है , जबकि केलांग, काज़ा और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्का हिमपात हो रहा है।

इस बीच उदयपुर और टिंडी जैसे निचले इलाकों में बारिश हो रही है , जिससे मौसम ठंडा और नम बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित