नाहन , अक्टूबर 15 -- हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एक अपराधी की 1.35 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवी नगर निवासी संजय कुमार उर्फ संजू के पास से पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में 2017 में 40.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। जिसके बाद आरोपी पर एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। बाद में डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम द्वारा की गई जाँच में पता चला था कि आरोपी नशीले पदार्थों के कारोबार में लगातार संलग्न रहा था।
इससे पहले सिरमौर पुलिस ने पाँच अलग-अलग मामलों में 4.43 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति ज़ब्त की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित