शिमला , नवंबर 28 -- हिमाचल प्रदेश में स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (मिल्कफेड) ने दूध की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। मिल्कफेड के इस कदम से पूरे राज्य में परिवारों पर आर्थिक दबाव कम होने की उम्मीद है।
मिल्कफेड ने खुले और पैकेज्ड दूध दोनों की कीमतें तीन से चार रुपये प्रति लीटर तक कम कर दी हैं। मिल्कफेड की मिल्क बार यूनिट्स के जरिए बेचा जाने वाला गाय का दूध अब 55 रुपये से घटकर 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। 'हिम गौरी' दूध अब 58 रुपये की बजाय 55 रुपये प्रति लीटर का होगा। सरकारी कंपनी ने कम जीएसटी का फायदा सीधे उपभोक्ताओं को दिया है।
गौरतलब है कि मिल्कफेड ने 1 जून को दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की थी। यह नई कटौती एक रुपये की पहली कमी है। पांच महीने में तीन से चार रुपये तक की कटौती उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है जो पहले से ही खाने-पीने की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं। इस फैसले का उपभोक्ताओं ने खूब स्वागत किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित