कांगड़ा , दिसंबर 15 -- हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 ग्राम से ज़्यादा हेरोइन ज़ब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने सोमवार को बताया कि गग्गल पुलिस ने कांगड़ा जिले के कोहाला के रहने वाले अक्षय कुमार और जम्मू-कश्मीर के रामनगर जिले के रहने वाले कुलदीप कुमार से 5.77 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। इस संबंध में, गग्गल थाने में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य घटना में, भवारना पुलिस ने ठाकुरद्वारा चौक के पास से गड़ियारा के प्रियां राणा और जलेहर के आदित्य से 6.55 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। ये दोनों कांगड़ा जिले के पालमपुर इलाके के रहने वाले हैं। इस संबंध में, भवारना थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित