दीव , जनवरी 07 -- हिमाचल प्रदेश की बीच सॉकर महिला टीम ने दीव के सुंदर घोघला बीच पर जारी खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के खिलाफ 7-5 से जीत दर्ज की।

हिमाचल प्रदेश की महिला टीम के लिए बीच सॉकर में पदार्पण मुकाबले के दौरान गोलकीपर परवीन कुमारी का जुझारू जज्बा साफ नजर आया। पैर में गंभीर चोट लगने के बावजूद उन्होंने कई अहम बचाव किए और मेजबान दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के खिलाफ 7-5 की शानदार वापसी वाली जीत में अपनी टीम को प्रेरित किया।

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी एक नई शुरुआत की। बीच सॉकर उनके लिए नया अनुभव था। टीम ने करीब 10 दिन तक विशेष रूप से तैयार रेत के मैदान पर अभ्यास किया था, लेकिन समुद्र तट पर खेलना कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि यह खेल तेज है और बालू पर खेल रहे होने के कारण खिलाड़ी जल्दी थक जाते हैं।

इसके बावजूद टीम ने पहले दो क्वार्टर में शानदार जुझारूपन दिखाया और स्कोर 4-4 से बराबरी पर रखा। इसी दौरान परवीन को पैर में चोट लगी और टीम ने एक गोल खा लिया। लेकिन बीच सॉकर में रोलिंग सब्स्टीट्यूशन की सुविधा का फायदा उठाते हुए इलाज के बाद परवीन दोबारा मैदान पर लौटीं।

मैदान पर लौटते ही उन्होंने न केवल गोलपोस्ट की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि लगातार साथियों का हौसला बढ़ाती रहीं। उन्होंने मेजबान टीम के आक्रमणों को नाकाम किया और टीम को मुकाबले में बनाए रखा, जिसका नतीजा आखिरी क्षणों में किए गए निर्णायक गोलों के रूप में सामने आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित