धर्मशाला , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों से चुने गए 35 छात्र 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' के तहत नयी दिल्ली में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इनमें 12 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं। ये सभी सात जनवरी को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) के धौलाधार परिसर से रवाना होंगे।

ये राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर के 3,000 युवा नेताओं के साथ शामिल होंगे, जहाँ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 'विकसित भारत' के निर्माण पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। मुख्य कार्यक्रम 12 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

सीयूएचपी के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। 18 से 28 वर्ष की आयु के इन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर पीपीटी प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के बाद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित