धर्मशाला , अक्टूबर 08 -- हिमाचल प्रदेश की देहरा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये गये अभियान में बुधवार को संसारपुर टैरेस थाना क्षेत्र में 44 ग्राम चरस जब्त की।

देहरा पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने यूनीवार्ता को बताया कि कोठा क्षेत्र में चलाये जा रहे जाँच अभियान के दौरान, एक वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर 44 ग्राम चरस बरामद की गयी।

आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरजीत सिंह (53) के रूप में हुई है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित