बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) , जनवरी 07 -- हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के छकोह गांव में पहली बार फूलगोभी के बीज का उत्पादन शुरू हो गया है जो स्थानीय किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यह जानकारी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) पवन कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि यह पहल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), कृषि विभाग और जेआईसीए के संयुक्त प्रयासों से की गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत स्थानीय किसानों ने लगभग 18 बीघा ज़मीन पर फूलगोभी के बीज की फसल लगाई है। आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए, जेआईसीए के कृषि विशेषज्ञ नियमित रूप से खेतों का निरीक्षण कर रहे हैं और किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन दे रहे हैं।
श्री कुमार ने आगे बताया कि कृषि विभाग कीटनाशक, खरपतवारनाशक और अन्य ज़रूरी कृषि सामग्री उपलब्ध करा रहा है, जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।किसानों ने इस पहल को शुरू करने के लिए आईएआरआई, कृषि विभाग और जेआईसीए का आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि यह परियोजना आने वाले सालों में उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी और बीज उत्पादन के क्षेत्र में यह पहल इस क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित