मंडी , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज (एसएलबीएसएमसी) ने सोमवार को 'एंटी-रैगिंग एक्ट' के तहत दर्ज एक मामले की जांच के बाद तीन मेडिकल छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
यह मामला तब सामने आया जब शिमला जिले के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र (2024 बैच) शुभम सिंह ने 19 दिसंबर को एक शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया था कि 18 दिसंबर को उसके हॉस्टल के कमरे में दो वरिष्ठ छात्रों हर्ष और प्रशांत झा (दोनों 2022 बैच के चौथे वर्ष के छात्र) ने उसके साथ मारपीट की थी।
कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बल्ह पुलिस स्टेशन को सूचित किया और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजेश भवानी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया।
समिति की रिपोर्ट बाद में संस्थान की एंटी-रैगिंग कमेटी के सामने रखी गई। शिकायतकर्ता, आरोपी छात्रों और अन्य गवाहों के बयानों की जांच के बाद, समिति इस निष्कर्ष पर पहुँची कि हर्ष और प्रशांत झा जूनियर छात्र के साथ मारपीट के दोषी हैं। इसके साथ ही यह भी पाया गया कि शिकायतकर्ता (शुभम) ने वरिष्ठ छात्रों को उकसाया था और दुर्भावनापूर्ण इरादे से शिकायत दर्ज कराई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित