शिमला , अक्टूबर 06 -- शिमला उच्च न्यायालय परिसर में सोमवार को आयोजित एक सादे एवं गरिमामय समारोह में श्री जिया लाल भारद्वाज और श्री रोमेश वर्मा ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।

इस समारोह में न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति सुश्री ज्योत्सना रेवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला सहित हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के सभी मौजूदा न्यायाधीश शामिल हुए।

रजिस्ट्रार जनरल भूपेश शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया और राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसमें न्यायमूर्ति भारद्वाज और न्यायमूर्ति वर्मा को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।

न्यायमूर्ति भारद्वाज का जन्म 20 अगस्त 1969 को हुआ, उन्होंने 1994 में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गोयल के अधीन अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की, जो बाद में उसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने।

वहीं सात मई 1974 को जन्मे न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा के मार्गदर्शन में 1999 में अपना कानूनी करियर शुरू किया।

दोनों न्यायाधीशों को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में कानून की विभिन्न शाखाओं में वकालत करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित