शिमला , नवंबर 09 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करते हुए तीन तकनीकी शिक्षा अधिकारियों को तकनीकी शिक्षा निदेशालय, सुंदरनगर में उप निदेशक (प्रशिक्षण) के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया है।

न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने आदेश ललित कुमार एवं अन्य बनाम हिमाचल प्रदेश राज्य एवं अन्य शीर्षक से 2025 की सीडब्ल्यूपी संख्या 6329 में तीन याचिकाकर्ताओं - ललित कुमार, संजीव सहोत्रा और रविंदर सिंह - के संबंध में यह आदेश पारित किए।

न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए संबंधित विभाग ने वित्त विभाग की सहमति और मंत्रिमंडल की मंज़ूरी प्राप्त करने के बाद 03 नवंबर को पदोन्नति अधिसूचना जारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित