नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में शुक्रवार को 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 21वीं किस्त के रूप में जारी की।
श्री सिंह ने यहां कृषि भवन में आयोजित वर्चुअल सादे समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके मंत्रालय इस आपदा की घड़ी में प्रभावित राज्यों के साथ मजबूती से खड़े हैं। जिनके मकान टूट गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास दिया जाएगा। इसके साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर मनरेगा योजना में सौ के बजाए 150 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब को 32 करोड़ रुपये रेपसीड और सरसों के बीज के लिए, 74 करोड़ रुपये गेहूं के बीज के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस पैकेज की घोषणा की है, उसी के एक हिस्से के रुप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि समय पूर्व किसानों के खाते में डाली जा रही है, ताकि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसान खेती या अन्य कामों के लिए उसका उपयोग कर सकें।
पंजाब के लगभग 11 लाख 10 हजार किसानों को करीब 222 करोड़ रुपये.,हिमाचल प्रदेश के आठ लाख से ज्यादा किसानों को 160 करोड़ रुपये से अधिक तथा उत्तराखंड के लगभग 7.90 लाख किसानों को करीब 158 करोड़ रुपये की पीएम-किसान की किस्त भेजी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित