हमीरपुर , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ठाकुर बलबीर सिंह ने बताया कि 27 सितंबर, 2022 को हमीरपुर के रहने वाले जगजीत सिंह सोढ़ी की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सदर हमीरपुर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 420, 170, 384 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के बैंक खाते से अलग-अलग तारीखों पर धोखाधड़ी करके 16,33,500 रुपये की रकम दूसरे बैंक खातों में भेजी गई थी।

उन्होंने बताया कि 30 सितंबर, 2025 को चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किए गए थे। जांच के दौरान पता चला कि 25 सितंबर, 2022 को सह-आरोपी सचिन ने अपने इंडसइंड बैंक खाते से आरोपी मोहम्मद इरफान के आईडीएफसी बैंक खाते में 2,00,000 रुपये भेजे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित