ऊना , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उप-मंडल के अंतर्गत पलकवाह खास में कौशल विकास संस्थान भवन में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कार्यालय को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है।
यह कदम प्रदेश कैबिनेट की बैठक में पहले लिए गए निर्णय के अनुपालन में उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य कैबिनेट की हालिया बैठक में हरोली विधानसभा क्षेत्र के पलकवाह खास स्थित कौशल विकास संस्थान भवन में एसडीआरएफ को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में संबंधित विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए अब औपचारिक पत्राचार शुरू कर दिया गया है।
कैबिनेट निर्णय के अनुपालन में श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम आयुक्त तथा ऊना के उपायुक्त को पत्र जारी कर उक्त भवन के उपयोग की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
पत्र में जिला प्रशासन को एक-दूसरे के साथ समन्वय करके आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार, एसडीआरएफ को पलकवाह खास स्थित कौशल विकास संस्थान परिसर में 15 फरवरी तक स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री तथा हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पलकवाह स्थित कौशल विकास संस्थान भवन में एसडीआरएफ कार्यालय स्थापित करने का निर्णय हालिया कैबिनेट बैठक में लिया गया था। अब विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य की आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित