बरसर (हिमाचल प्रदेश) , दिसंबर 06 -- हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के बरसर कस्बे में शनिवार को एक दुकान में हुए धमाके में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि इस अचानक हुए धमाके में छपरोह का रहने वाला अतुल (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के दाहिने हाथ की चार उंगलियां भी कट गईं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल बरसर से पीजीआई रेफर कर दिया गया। आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि अतुल अपने दोस्त की बाइक रिपेयर की दुकान की छत पर काम कर रहा था, तभी अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर तीन लोग मौजूद थे और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाकी दो लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में अतुल ने बताया कि यह घटना दिवाली के पटाखों की वजह से हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शक जताते हुए जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित