जौनपुर , अक्टूबर 31 -- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एक नवंबर को तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 501 जोड़ों को आशीर्वाद देकर करेंगे, इसके साथ ही लोक संस्कृति, कला और साहित्य की झलक पूरे परिसर में दिखाई देगी।
कार्यक्रम के आयोजक व बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने शुक्रवार को "यूनीवार्ता" को बताया कि महोत्सव का उद्घाटन सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के मैदान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। पहले दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लगभग 501 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद स्थानीय और देशभर के नामचीन कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महोत्सव की शान बढ़ाएंगे।
उन्होने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य हमारी पुरातन लोक संस्कृति, परंपराओं और ग्रामीण कला को मंच प्रदान करना है। महोत्सव में पुरुषों की लंबी मूंछ, सीखा,महिलाओं की लंबी-छोटी और जुड़ा प्रतियोगिता जैसे पारंपरिक मुकाबले होंगे, जो अब लगभग विलुप्त हो चुके हैं। इन प्रतियोगिताओं को पुनर्जीवित करने के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। विजेताओं को सोलर लाइट सहित आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा कुश्ती दंगल और चित्रकला प्रदर्शनी भी महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होंगी। यहां परंपरागत खेलों और लोक कलाओं के प्रदर्शन से ग्रामीण परिवेश की झलक मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित