शिमला , दिसंबर 05 -- हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण मंडी में ब्यास नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गयी है। यह जानकारी मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी।
बिलासपुर, सुजानपुर, ऊना और सोलन के निचले इलाकों में भी कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई। इन जिलों में शनिवार के लिए भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है जबकि अन्य इलाके शुष्क रहेंगे।
शनिवार को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। सात दिसंबर को ऊंचाई वाले एवं मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बारिश एवं बर्फबारी होने का अनुमान है। राज्य में बारिश एवं बर्फबारी से पहले, चार शहरों में तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे और 28 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। कुकुमसेरी में तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे, समदो में शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे और कल्पा में शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कुल्लू के बजौरा, मनाली, सोलन और भुंतर में भी तापमान हिमांक बिंदु के करीब पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 16 डिग्री सेल्सियस, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 से 20 डिग्री सेल्सियस और निचले मैदानी इलाकों में 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा जिससे ठंड बढ़ेगी।
अगले सात दिनों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी। निचले इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 10 डिग्री सेल्सियस, मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 0 से 8 डिग्री सेल्सियस और ऊंचे इलाकों में शुन्य से दो डिग्री नीचे से शुन्य से आठ डिग्री नीचे के बीच रहने का अनुमान है।
किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत नीचे रहेगा। लाहौल-स्पीति में भी तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित