शिमला , अक्टूबर 07 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आगामी सर्दियों के मौसम के मद्देनजर सड़क मरम्मत कार्यों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है।
सोमवार शाम हुई बैठक में बताया गया कि कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी हिस्सों में कम से कम दो लेन चालू रहने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा है कि हाल ही में मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्थानों पर भी राजमार्ग कम से कम दो लेन के साथ चालू है।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले ही आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर लें। उन्होंने कहा है कि सर्दियों के महीनों में सुचारू संपर्क बनाए रखने और जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बर्फ हटाने और अन्य आवश्यक उपायों की उचित योजना पहले से बनाई जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मानसून से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और बहाली में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि यातायात निर्बाध रूप से चल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित