शिमला/बिलासपुर , अक्टूबर 30 -- हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री राजेश धर्माणी ने गुरुवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित बरोटा-चानिन-गतोड़ सड़क का उद्घाटन किया।
यह सड़क आसपास के गांवों के बीच संपर्क को सुगम बनाएगी। कृषि उपज को बाजारों तक पहुंचाने में सहायक होगी और स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
श्री धर्माणी ने इस अवसर पर कहा कि इस सड़क से 5,000 से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी और अब यह पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीण संपर्क को मजबूत करेगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी।
श्री धर्माणी ने कहा कि हिमाचल सरकार का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव होती हैं और बेहतर सड़कें न केवल परिवहन को सुगम बनाती हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित