शिमला , दिसंबर 08 -- हिमाचल प्रदेश की मणिकरण घाटी के धदेई गांव में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि भीषण आग लगने से दो इमारतें और एक प्राचीन मंदिर जलकर राख हो गये और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को आग जब लगी, तो लोग सो रहे थे। शांत रात अफरा-तफरी में तब्दील हो गई। आग तेजी से पास की बनी इमारतों में फैल गई, जिससे गांव वालों को खुद को बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागना पड़ा। पूरे इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने मिट्टी और पानी का इस्तेमाल करके आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।

मणिकरण से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में दो घर, गांव का प्राचीन मंदिर, कीमती सामान और आसपास के लगभग 18 पेड़ पूरी तरह से नष्ट हो गये । एक आकलन से बड़े नुकसान का पता चला है, जिससे प्रभावित परिवार बहुत परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित