शिमला , अक्टूबर 30 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में बुधवार शाम एक वाहन के अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार (चालक), पम्मी कुमार और सचिन के रूप में हुई है।दो घायलों अमर सिंह और धर्म सिंह को तीसा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित