नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच आज हार जीत के फैसले के बिना ड्रा समाप्त हो गया, जिससे दिल्ली को पहली पारी बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले।

यहां अरुण जेटली स्टेडियम में हिमाचल ने 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 168 रन बनाये और मैच ड्रा समाप्त हुआ। हिमाचल को ड्रा मैच से एक अंक मिला। कप्तान अंकुश बैंस ने नाबाद 81 और पुखराज मान ने नाबाद 76 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट की मैच बचाने वाली अविजित साझेदारी में 160 रन जोड़े।

दिल्ली ने पहली पारी में 430 रन बनाये थे जबकि हिमाचल ने 297 रन बनाये थे। दिल्ली ने दूसरी में चार विकेट पर 209 रन बनाकर पारी घोषित की।

दिल्ली के आयुष डोसेजा को दोनों पारियों में 75 और नाबाद 64 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित