नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की इकाई इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. को उसके स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स के व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि परवाणू स्थित इस कंपनी को सहायता देने का निर्णय प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) द्वारा किया गया है। कंपनी ने चार्जर का डिज़ाइन, विकसित और निर्माण खुद किया है। यह पहल चार्जिंग उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम करेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार के प्रयासों को मज़बूत करेगी।
इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स ने पावर मॉड्यूल, इंसुलेशन मॉनिटरिंग डिवाइस और कम्युनिकेशन कंट्रोलर जैसे प्रमुख घटकों के साथ-साथ एसी और डीसी फास्ट चार्जर विकसित किए हैं। इसके डीसी फास्ट चार्जर 30-240 किलोवाट की रेंज में काम करते हैं और डीसी फास्ट चार्जर 30-240 किलोवाट की रेंज में काम करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित