भदोही , जनवरी 9 -- जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में आयोजित होने वाले हिमटेक्स्टिल-2026 में भाग लेने के लिए कालीन नगरी भदोही के निर्यातक रवाना हो गये हैं। ट्रम्प टैरिफ के बाद इस मेले की अहमियत काफी बढ़ गई है।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में 13 से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले हिमटेक्स्टिल में भाग लेने के लिए कालीन निर्यातकों का पहला जत्था जर्मनी के लिए रवाना हो गया। ट्रम्प टैरिफ ने भारतीय कालीनों के छोटे व मझोले निर्यातकों के कारोबार को लगभग पूरी तरह खत्म कर दिया है। इन परिस्थितियों में भारतीय कालीन निर्यातक अमेरिका से हटकर विश्व बाजार में कुछ नए कालीन आयातक देशों की तलाश में जुटे हैं, ताकि अमेरिका के टैरिफ प्रभाव को निष्प्रभावी किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित