नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- भारतीय नौसेना ने कहा है कि हिन्द महासागर में चीन के जहाजों की हर गतिविधि पर उसकी पैनी नजर रहती है और नौसेना भारतीय हितों की रक्षा करने के लिए किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है। नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने आगामी फरवरी में होने वाले नौसेना के अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा निरीक्षण के पूर्वावलोकन संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यहां सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा निरीक्षण के साथ-साथ मिलन अभ्यास और अनेक देशों की नौसेनाओं के प्रमुखों का सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित