नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- हिताची ने वैश्विक हिताची एआई फ़ैक्टरी के शुभारंभ की घोषणा की है। यह फ़ैक्टरी एनवीडिया एआई फ़ैक्टरी 'रेफरेंस आर्किटेक्चर' पर आधारित है।

'एआई फ़ैक्टरी' एक विशिष्ट बुनियादी ढाँचा होता है जो डेटा को संग्रहित कर, प्रसंस्कृत कर, उसमें लगातार सुधार कर और मॉडल प्रशिक्षण में मदद कर संपूर्ण कृत्रिम बुद्धिमत्ता जीवनचक्र को स्वचालित करती है।

यह फ़ैक्टरी एनवीडिया एचजीएक्स बी200 सिस्टम के द्वारा पावर्ड है और इसमें एनवीडिया ब्लैकवेल ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें एनवीडीया आरटीएक्स प्रो 6000 सर्वर एडिशन के जीपीयू का उपयोग किया गया है और एनवीडिया स्पेक्ट्रम- एक्स ईथरनेट नेटवर्किंग का भी प्रयोग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित