नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- जाने-माने गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक वायरल वीडियो को लेकर कड़ी आलोचना की है और 'बिना शर्त माफी' उस महिला से माफी मांगने की मांग की।

श्री अख्तर ने इस घटना को अस्वीकार्य बताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा " मुख्यमंत्री को उस महिला से 'बिना शर्त माफी' मांगनी चाहिए।"उन्होंने आगे कहा, "जो भी मुझे जानता है, चाहे वह सतही तौर पर ही क्यों न हो, वह जानता है कि मैं पर्दा प्रथा के पारंपरिक विचार के कितना खिलाफ हूँ, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं स्वीकार कर सकता हूँ जो श्री कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किया है और वो सही है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। श्री कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।"गौरतलब है कि श्री अख्तर की यह टिप्पणी पटना में एक सरकारी समारोह के व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों की बढ़ती आलोचना के बीच आई है।

इस वीडियो में श्री कुमार मुख्यमंत्री के कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में एक महिला को प्रमाणपत्र देते समय उसका सिर ढकने वाला कपड़ा खींचते हुए दिख रहे हैं, जहां नए भर्ती हुए आयुष डॉक्टरों को नियुक्त पत्र दिये जा रहे थे। महिला के कुछ रिएक्ट करने से पहले ही मुख्यमंत्री उसका हिजाब नीचे करते हुए दिख रहे हैं, जिससे उसका मुंह और ठोड़ी दिख जाती है। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा फैल गया है, और कई जानी-मानी हस्तियों ने इस हरकत की निंदा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित