अमरावती , दिसंबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मंगलवार को हिंदू समुदाय के लोगों से बड़े परिवार रखने की अपील की।

सुश्री राणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ समूह भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को बदलने के इरादे से जानबूझकर अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह रेखांकित करते हुए कि हिंदू परिवारों को खुद को एक बच्चे तक सीमित रखने के बजाय तीन या चार बच्चे पैदा करने पर विचार करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित