मुंबई, सितंबर 30 -- पुलिस ने मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर एक बिलबोर्ड को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मनसे कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्टेशन पर हिंदी विज्ञापनों के इस्तेमाल को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। घटना के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर हिंदी में लिखे संकेतों पर कालिख पोत दी और कुछ बिलबोर्ड तोड़ दिए। उन्होंने महाराष्ट्र और मुंबई के मेट्रो स्टेशनों पर मराठी में विज्ञापन स्वीकार करने की बात की क्योंकि मराठी राज्य की भाषा है।
पुलिस ने रमेश खरपे और रवींद्र इंडोरकर के खिलाफ धारा 72 (सार्वजनिक नोटिस को विकृत करना, जानबूझकर किसी भी सार्वजनिक नोटिस को नुकसान पहुुंचाना, मिटाना या बदलना दंडनीय अपराध है), मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 3 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 324 (शरारत) के तहत मामला दर्ज किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित