भोपाल , नवम्बर 22 -- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने महाराष्ट्र के ठाणे में कथित रूप से हिंदी में बात करने पर छात्र अर्णव के साथ हुई मारपीट और बाद में उसकी आत्महत्या की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लगातार हिंदी भाषियों के साथ भेदभाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है।

रघु ठाकुर ने कहा कि अपनी मातृभाषा में बात करना अपराध नहीं हो सकता, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल रही हैं और ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही।

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की कि अर्णव के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया जाए। ठाकुर ने कहा कि जहां नागपुर संघ का मुख्यालय है और जहां भाजपा सरकार सत्ता में है, वहीं हिंदी भाषियों पर हमले होना सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित