रायगढ़ , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को कोल माइंस द्वारा 100 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त किए जाने का मामला शुक्रवार को सामने आया।
जिले के तमनार क्षेत्र में स्थित हिंडाल्को कोल माइंस में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के काम से हटाए जाने से क्षेत्र में असंतोष का माहौल बन गया है। नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने बिना किसी लिखित नोटिस अथवा कारण बताए अचानक उन्हें कार्य से हटा दिया। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि कंपनी के कथित मनमाने रवैये का विरोध करने वाले कुछ कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
प्रभावित कर्मचारियों में कई ऐसे कर्मचारी शामिल हैं जो पिछले 15 से 20 वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे और कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बेहद करीब थे। ऐसे में अचानक नौकरी से हटाए जाने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी और परिवार के भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की शिक्षा और घरेलू जरूरतों को लेकर परिवारजन गहरी चिंता में हैं।
अपनी समस्या को लेकर आज सैकड़ों कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा से मुलाकात कर लिखित आवेदन सौंपा। कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई को अनुचित बताते हुए हस्तक्षेप की मांग की।
इस पर संयुक्त कलेक्टर ने कर्मचारियों के आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करते हुए मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद क्षेत्र में औद्योगिक श्रमिकों के बीच रोष व्याप्त है और कर्मचारी जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित