मुंबई , जनवरी 02 -- महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्लूए) ने ऐसे पढ़े-लिखे उम्मीदवारों को समर्थन देने का आह्वान किया है, जो बहुजन, वंचित और मुस्लिम समुदायों जैसे हाशिये के लोगों के मुद्दों को उठाते हैं।

यह आह्वान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सारंग ने किया है। अनुभवी राजनेता, कार्यकर्ता और समाज सेवक श्री सारंग को पूरे राज्य में बेहद सम्मानित माना जाता है।

श्री सारंग ने कहा, "हम उन उम्मीदवारों को अपना पूरा समर्थन देंगे जो मुस्लिम, बहुजन और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए शिक्षा, आरक्षण और सुरक्षा जैसे मूलभूत मुद्दों को अपने चुनावी एजेंडे में रखेंगे, क्योंकि समाज की मुख्यधारा में उन्हें लाने का सबसे प्रभावी और शक्तिशाली माध्यम शिक्षा ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित