मुंबई , अक्टूबर 27 -- सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और कनेक्टेड ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी में दुनिया की अग्रणी कंपनी हार्मन ने सोमवार को पुणे के चाकण में अपने ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण संयंत्र के विस्तार के लिए 345 करोड़ रुपये (4.2 करोड़ डॉलर) के नये निवेश की घोषणा की।

निवेश में तत्काल विस्तार के लिए 45 करोड़ रुपये (55 लाख डॉलर) और अगले तीन वर्षों में एडवांस्ड टेलीमैटिक्स और नेक्स्ट-जनरेशन ऑटोमोटिव कनेक्टिविटी कार्यक्रमों के समर्थन के लिए अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये (3.65 करोड़ डॉलर) शामिल हैं। इसके साथ, हार्मन का पुणे प्लांट में साल 2014 से अब तक कुल निवेश 554 करोड़ रुपये (6.7 करोड़ डॉलर) तक पहुंच गया है। यह विस्तार 2027 तक पुणे में 300 नयी नौकरियां सृजित करेगा।

कंपनी ने बताया कि 345 करोड़ रुपये के नये निवेश से उत्पादन क्षमता में 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कंपनी हरित विनिर्माण पर फोकस करेगी और 2030 तक 100 शत-प्रतिशत हरित ऊर्जा के इस्तेमाल का लक्ष्य हासिल करेगी।

ऑटोमोटिव हार्मन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष क्रिश्चियन सोबोटका ने कहा, "यह निवेश भारत को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। पुणे केवल क्षमता नहीं जोड़ रहा - यह कनेक्टेड कारों का भविष्य बना रहा है। 5जी टेलीमैटिक्स से लेकर हरित विनिर्माण तक, भारत की प्रतिभा और नवाचार की ताकत हार्मन को वैश्विक ऑटोमोटिव वृद्धि का केंद्र बनाती है।" हार्मन का पुणे संयंत्र में कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक विनिर्माण केंद्र हब के रूप में कार्य कर रहा है - जिसमें कॉकपिट्स, टेलीमैटिक्स यूनिट्स और कार ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। कंपनी इन पार्ट्स को टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई भारतीय वाहन निर्माताओं और यूरोप तथा उत्तरी अमेरिका के निर्यात ग्राहकों को बेचती है।

प्लांट अब 2027 तक प्रति वर्ष 40 लाख कार ऑडियो कंपोनेंट्स, 14 लाख इंफोटेनमेंट यूनिट्स और आठ लाख टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट्स (टीसीयू) का वार्षिक उत्पादन कर सकेगी।

नयी प्रोडक्ट लाइनों में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के लिए 5जी और 4जी टेलीमैटिक्स सॉल्यूशंस जैसे टीसीयू शामिल होंगे। साथ ही सैमसंग के साथ मिलकर विकसित स्थानीय रूप से निर्मित हार्मन रेडी कनेक्ट - एक पूर्व-विकसित, ऑल-इन-वन टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट भी होगी।

कृष्णा कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर और ऑटोमोटिव हेड, हार्मन इंडिया ने कहा, "भारत वह जगह है जहां हार्मन इन-कार एक्सपीरियंस की अगली पीढ़ी का डिजाइन, निर्माण और निर्यात करता है। कनेक्टेड इंफोटेनमेंट से लेकर शानदार ऑडियो, टेलीमैटिक्स और कनेक्टेड सेफ्टी सॉल्यूशंस तक, यहां के हमारे इंजीनियर केवल भारत की सेवा ही नहीं करते -वे विश्व की सेवा करते हैं। यही कारण है कि भारत हार्मन की वैश्विक ऑटोमोटिव रणनीति का केंद्र है।"हरित ऊर्जा के मामले में पुणे प्लांट के अपने सौर ऊर्जा संयंत्र प्रति वर्ष 3,17,000 किलोवाट-आवर से अधिक बिजली उत्पादन करते हैं, जो लगभग 200 टन कार्बन-डाईऑक्साइड उत्सर्जन को कम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित