जौनपुर , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हरेंद्र देव सिंह ने मंगलवार को कहा कि हृदय रोगियों की बढ़ती चुनौतियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हार्ट अटैक के समय जीवन बचाने वाले महंगे इंजेक्शन को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह वही इंजेक्शन है जिसकी कीमत बाजार में 40 से 50 हजार रुपये तक पहुँचती है और गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए इस इंजेक्शन को खरीद पाना बड़ा मुश्किल होता था। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया है।
वरिष्ठ कार्य कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अक्टूबर में उठी थी गूंज "सरकार कीमत कम कर दे, हजारों जानें बच सकती हैं।" इस निर्णय के पीछे एक महत्वपूर्ण भूमिका जनपद के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हरेंद्र देव सिंह की रही, जिन्होंने अक्टूबर में खुले मंच से मांग उठाई थी कि- "यदि सरकार हार्ट अटैक में लगने वाले इंजेक्शन की कीमत कम करवा दे या इसे फ्री कर दे, तो सिर्फ इस जाड़े में ही हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है।" स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय लोगों और आम नागरिकों दोनों ने उनकी बात को गंभीरता से लिया। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से चर्चा में आया, और यही आवाज आगे जाकर राज्य शासन तक पहुँची।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित