बांदा , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से हुई चालक की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को 40 घंटे तक शव को उठाने की इजाजत नहीं दी।

पुलिस के अनुसार उसरा डेरा निवासी 30 वर्षीय पंकज अपने ट्रैक्टर से काम करता था। सोमवार की रात्रि वह मिट्टी लेकर खपटिहा कला गांव गया था। देर रात्रि गांव समय लौटते समय खरेई जंगल के मोड में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में पंकज की मृत्यु हो गई। सूचना पर तत्काल मृतक के परिजन और क्षेत्रवासी मौके में पहुंच गए और शव को सड़क किनारे रखकर चारों ओर बैठ गए।

मृतक के परिजनों ने मोरम भरे ट्रक से टक्कर के बाद दुर्घटना होने का आरोप लगाया और जांच, कार्रवाई तथा मुवावजे की मांग की। भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे शव को रखकर अलाव के सहारे रात्रि भर मौके पर बैठे रहे। पुलिस ने लगातार उन्हें समझाने का प्रयास किया।

बाद में बुधवार को पुलिस के 72 घंटे के अंदर मुआवजा दिलाने की मांग पूरी होने और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद वे राजी हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित