सूरजपुर , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर वन परिक्षेत्र के लटोरी जंगल क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जहाँ हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी। यह घटना उस समय हुयी जब तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते अपने गाँव लौट रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए हाथी ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों पर हमला बोल दिया। हमले में 40 वर्षीय एक ग्रामीण समय रहते सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुँच सका और हाथी के हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य दो युवक भागने में सफल रहे।
वन अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस इलाके में मानव-वन्यजीव द्वंद्व की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित